चम्पावत, अप्रैल 29 -- टनकपुर। राधे हरि जीआईसी टनकपुर में पीएसी बटालियन के ठहरने से विद्यालय प्रशासन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को प्रधानाचार्य हरीश चंद्र पाठक ने एसडीएम आकाश जोशी को पत्र देकर बटालियन को अंयंत्र शिफ्ट करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि बटालियन के ठहरने से पानी और बिजली के बिल में बढ़ोतरी हो गई है। उन्होंने बिलों की अधिक बकाया राशि के चलते कनेक्शन विच्छेदन होने का अंदेशा जताया है। प्रधानाचार्य ने इस मामले में शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...