कानपुर, नवम्बर 4 -- चकेरी। पीएसी पुल पर मंगलवार दोपहर को नगर निगम का कूड़ा उठाने वाला ट्रक अचानक पुल के बीच में खराब होकर खड़ा हो गया। इससे पुल पर यातायात बाधित हो गया। वाहनों की दोनों ओर से लाइन लग गई। यातायात पुलिस ने क्रेन की मदद से किसी तरह से ट्रक को पुल से हटवाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हो सका। मंगलवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे नगर निगम का कूड़ा उठाने वाला ट्रक पीएसी मोड़ से श्याम नगर की तरफ जा रहा था। अचानक पुल के बीच में ट्रक खराब होकर खड़ा हो गया, जिससे पीएसी से श्याम नगर जाने वाले और श्याम नगर से पीएसी मोड़ की तरफ आने वाले वाहनों को निकलने में समस्या होने लगी। धीरे धीरे वाहनों की लाइन पुल के दोनों तरफ लग गई। पुल पर पूरी तरह से यातायात बाधित हो गया। वहीं, दोपहिया वाहन सवार की जाम के चलते फंसने लगे। तभी सूचन...