गंगापार, फरवरी 4 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। अलीगढ़ में तैनात मेजा के पीएसी जवान की सड़क हादसे में रविवार की रात को मौत हो गई थी। घटना की जानकारी होते ही पीड़ित परिजन आनन फानन में अलीगढ़ पहुंचे और सोमवार की रात की ही शव लेकर घर आ गए जिसका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर की अंतिम सलामी के साथ मंगलवार को सुबह कर दिया गया। बतादें कि अलीगढ़ पीएसी में ड्यूटी पर तैनात मेजा थाना क्षेत्र के उंचडीह खदरहन का पूरा निवासी 28 वर्षीय अर्जुन पटेल की रविवार की रात को किसी अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई थी। सोमवार को जैसे ही मौत की खबर दिवंगत के घर पहुंची कोहराम मच गया। घरवाले आनन फानन में दिवंगत का शव लेने अलीगढ़ के लिए निकल गए और रात में शव लेकर घर आ गए। जैसे ही दिवंगत पीएसी जवान अर्जुन पटेल का शव घर पहुंचा कोहराम मच गया। अचानक हुई पति की मौ...