प्रयागराज, अगस्त 14 -- हर घर तिरंगा यात्रा अभियान के तहत गुरुवार को पीएसी जवानों ने तिरगा यात्रा निकाली। सेनानायक मनीष कुमार शांडिल्य ने चतुर्थ वाहिनी पीएसी कार्यालय से तिरंगा झंडा फहराकर यात्रा को रवाना किया। तिरंगा यात्रा पीएसी वाहिनी मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर पुलिस मॉडर्न स्कूल होते हुए कंधईपुर मोड़ के रास्ते वाहिनी अस्पताल गेट पहुंचकर समाप्त हुई। इस मौके पर सहायक सेनानायक प्रेमप्रकाश यादव व ज्योत्सना मिश्रा, प्रभारी शिविरपाल विनय सिंह, केशवचंद राय, विजय सिंह, आशीष शुक्ला, अभिषेक सिंह, रजनीकांत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...