गोंडा, अगस्त 17 -- गोण्डा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेनानायक त्रिभुवन सिंह ने वाहिनी परेड ग्राउण्ड पर ध्वजारोहण किया। आईजी अमित पाठक ने सेनानायक को वीरता के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक (गैलंट्री अवॉर्ड) प्रदान किया गया। फर्रुखाबाद जिले में एएसपी के पद पर तैनाती के दौरान त्रिभुवन सिंह ने 30 जनवरी 2020 को अदम्य साहस व कुशल रणनीति से सजायफ्ता अपराधी सुभाष बॉथम को मार गिराकर उसके द्वारा बंधक बनाए गए 25 अबोध बच्चों को मुक्त कराया गया था। पुलिस उपमहानिरीक्षक अयोध्या अनुभाग अरुण कुमार श्रीवास्तव, एसपी विनीत कुमार जायसवाल, एएसपी मनोज रावत, एएसपी राधेश्याम राय, उपसेनानायक श्रीपाल यादव, सहायक सेनानायक अरुण कुमार राय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...