प्रयागराज, नवम्बर 18 -- 42वीं वाहिनी पीएसी नैनी में मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सेनानायक राजेश कुमार श्रीवास्तव के उपस्थिति में वाहिनी के चिकित्सक ओम प्रकाश और डॉ. प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में लगे शिविर में जवानों ने रक्तदान किया। सेनानायक एवं राजकीय रक्तदान केंद्र तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय की ओर से रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस मौके पर शिविरपाल अरविंद कुमार सिंह, प्रभारी सूबेदार मेजर हरदास आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...