प्रयागराज, सितम्बर 28 -- प्रयागराज। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मिशन मैनेजर संजय रथ ने इस्तीफा दे दिया। त्यागपत्र देने का कारण साफ नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि मिशन मैनेजर 30 सितंबर के बाद काम नहीं करेंगे। अपर नगर आयुक्त और प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रभारी दीपेंद्र यादव ने मिशन मैनेजर के इस्तीफा देने की पुष्टि की। संजीव सिन्हा की सेवा समाप्त होने के बाद संजय रथ प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मिशन मैनेजर बनाए गए थे। शहर को स्मार्ट बनाने वाली कंपनी का अगला मिशन मैनेजर कौन होगा, यह अभी तय नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...