भागलपुर, अगस्त 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पीएम हाउस के बाहर परिजनों की बैठकी को शेड व कमरे का निर्माण पूरा हो चुका है। इसका निर्माण बीते 15 दिनों से किया जा रहा था, जो कि अब तक करीब-करीब पूरा हो चुका है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि पीएम हाउस के बाहर परिजनों को खुले में बैठना होता है। ऐसे में धूप, गर्मी व बारिश में परिजनों को तकलीफ होती थी। सबसे ज्यादा परेशानी रात में यहां पर आने वाले परिजनों को होती थी। इसके मद्देनजर अब शेड को तकरीबन तैयार करा दिया गया है। जल्द ही इसका उद्घाटन कराने के बाद मृतकों के परिजनों एवं अपनों के लिए खोल दिया जाएगा। साथ ही यहां पर पीने के लिए वाटर कूलर का इंतजाम कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...