हरिद्वार, सितम्बर 22 -- शहरी क्षेत्रों में रेहड़ी-ठेली लगाने वाले सड़क विक्रेताओं के लिए केंद्र सरकार ने एक बार फिर राहत दी है। सड़क विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, जिसे जनवरी 2025 में बंद कर दिया गया था, अब सितंबर 2025 से पुनः प्रारंभ कर दी गई है। इस योजना का उद्देश्य छोटे व्यापारियों को सस्ती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराना और डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देना है। नगर निगम के सिटी मिशन मैनेजर अंकित रमोला ने बताया कि इस बार योजना के तहत मिलने वाले ऋण की राशि में भी वृद्धि की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...