सिद्धार्थ, सितम्बर 21 -- शोहरतगढ़। नगर पंचायत सभागार में शनिवार को पीएम स्वनिधि योजना मेले का आयोजन किया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने कहा कि फुटपाथ व ठेला पर दुकान लगाने वालों को पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से तीन किस्तों में 90 हजार रुपये का लोन देकर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। 17 सितम्बर से शुरू हुआ यह कार्यक्रम दो अक्टूबर तक चलेगा। लाभ लेने के इच्छुक लोग फार्म भरकर पूरे विवरण के साथ जमा कर दें ताकि योजना का लाभ दिलाया जा सके। इस दौरान लिपिक राजेश तिवारी, बीडी कसौधन, कमलेश कुमार गुप्त आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...