गोंडा, जनवरी 23 -- गोण्डा। जिला पंचायत सभागार में सीडीओ अंकिता जैन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, जनजागरूकता बढ़ाने और समयबद्ध लक्ष्य पूर्ति पर जोर दिया गया। सीडीओ ने आवेदक उपभोक्ताओं को शीघ्र ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। नेडा, विद्युत विभाग, बैंक, वेंडर व नगर निकायों के अधिकारी शामिल हुए। जिले में अब तक 1400 से अधिक उपभोक्ता योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। यह योजना सस्ती, स्वच्छ ऊर्जा और आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...