बलिया, अगस्त 14 -- बलिया। पीएम सूर्य घर के तहत अपने निजी आवास में मुफ्त बिजली के लिए सोलर रुफटॉफ पॉवर प्लांट लगाने वालों को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी मिलेगी। इसकी जानकारी देते हुए सीडीओ ओजस्वी राज ने बताया है कि इसके तहत भारत सरकार द्वारा नेशनल पोर्टल विकसित किया गया है। योजना के तहत सोलर संयत्र की स्थापना के लिए आवेदन करने वालों को बैंकों की ओर से सात प्रतिशत व्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने का प्राविधान है। इसके लिए कई बैंको को सूचीबद्ध किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...