जौनपुर, दिसम्बर 23 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। शाहगंज ब्लॉक के मजडीहा गांव में सोमवार को किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से बैठक की गई। बैठक में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर, मुफ्त बिजली योजना और सोलर पैनल स्थापना के लिए उपलब्ध आसान बैंक ऋण सुविधाओं की जानकारी दी गई। सहायक विकास अधिकारी कृषि धर्मेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाकर किसान 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अतिरिक्त उत्पादित बिजली को विद्युत विभाग को बेचकर अतिरिक्त आय भी अर्जित की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इस योजना में बैंकों की ओर से कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। बैठक में बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...