प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। संपूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को जिले की सभी तहसीलों में पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत जागरूकता तथा रजिस्ट्रेशन कैंप लगा। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के पश्चात तहसील परिसर में पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत लगाए गए कैंप का अवलोकन किया और सभी से इसका लाभ उठाने की अपील की। इस योजना के अंतर्गत लोग अपने निजी आवास पर 10 किलो वाट तक के सोलर संयंत्र की स्थापना करा सकते हैं। शासन की ओर से इस पर अधिकतम 1 लाख 8 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है। साथ ही आसान किस्तों में लोन की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। परियोजना अधिकारी नेडा/उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा ने योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर नैन्सी सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्द...