गया, अप्रैल 21 -- केंद्र सरकार ने पिछले साल फरवरी में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना की शुरुआत की। देश भर में इस योजना को एक करोड़ लोगों को तक पहुंचाना था। गया में दो हजार लोगों तक, लेकिन देश की विभिन्न इलाकों के अलावा गया जिले में पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना की स्थिति बहुत अच्छी नहीं रही। टारगेट का महज पंद्रह फीसदी लोगों के घर में योजना पहुंची। पिछले साल में टारगेट करीब पांच गुणा बढ़ा दिया गया है। पिछले साल में दो हजार पूरा नहीं हुआ और नए वर्ष में दस हजार कर दिया गया है। वर्तमान स्थिति में यह कड़ा टास्क है। हालांकि अब इस योजना को लेकर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड गंभीर हो गया है। लोगों को जागरूक करने के साथ ही गया सर्किल भर में प्रचार-प्रसार शुरू किया गया है। गया शहर में 163 और जिले में 257 लोगों ने योजना का लिया लाभ एसबीपी...