देहरादून, सितम्बर 15 -- मार्च 2027 तक लगाने थे 40 हजार घरों में सोलर प्लांट अगस्त 2025 में ही 42 हजार घरों में प्लांट लगाने का काम पूरा देहरादून, मुख्य संवाददाता। पीएम सूर्यघर योजना में उत्तराखंड ने केंद्र की ओर से दिए गए 40 हजार घरों में सोलर प्लांट लगाने के लक्ष्य को तय समय से पहले ही पूरा कर लिया है। मार्च 2027 तक 40 हजार घरों में प्लांट लगाने के लक्ष्य से अधिक 42 हजार प्लांट अगस्त में ही लगा दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़न 'पीएम सूर्य-घर मुफ्त बिजली योजना के तहत उत्तराखंड ने जिस तरह डेढ़ वर्ष पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया है, वह सभी के लिए गर्व की बात है। यह उपलब्धि दर्शाती है कि उत्तराखंड न केवल स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, बल्कि आने वाले समय में ऊर्जा आत्मनिर्भरत...