भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को भागलपुर हवाई अड्डा में कई तरह की व्यवस्थाएं की गई थीं। इसके लिए नगर निगम की ओर से आउटसोर्सिंग कर मजदूरों की बहाली की गई थी। कार्य कराने के बाद से काम करने वाले मजदूरों का भुगतान नहीं किया गया था। सोमवार को उन मजदूरों को नगर निगम कार्यालय बुलाया गया था। जहां उन्हें रोस्टर के अनुसार भुगतान किया गया। शाखा प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि हवाई अड्डा की साफ-सफाई से लेकर कई अन्य व्यवस्थाओं को लेकर बाहर से मजदूरों को रखा गया था, जिनका भुगतान बकाया था। सोमवार को उन्हें भुगतान कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...