कटिहार, सितम्बर 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत सरकार की ओर से चयनित पीएम श्री स्कूलों के एसक्यूएफ 2.0 अपडेट को लेकर विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े, ने सभी जिलों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 26 सितंबर, 2025 अपराह्न 2 बजे तक शत-प्रतिशत अपडेट हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। कटिहार जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भी पत्र प्राप्त हो गया है और यहाँ भी तेजी से तैयारी शुरू कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार स्तर पर एसक्यूएफ 2.0 से संबंधित समीक्षा बैठक निर्धारित है। इसमें पूरे बिहार के चयनित विद्यालय शामिल होंगे, जिनमें वरिष्ठ माध्यमिक और प्रारंभिक विद्यालय हैं। इस सूची में कटिहार जिले के भी कई विद्यालय चयनित हैं। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कहा है कि निर्धारित समयसीमा तक यदि अपडेट पूरा नहीं ह...