चक्रधरपुर, फरवरी 19 -- चक्रधरपुर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में मंगलवार को जल संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य विश्वनाथ हांसदा ने कहा कि जिस दिन हम-आप सोच लेंगे कि एक बूंद भी पानी बर्बाद नहीं करना है, यह हमारा दायित्व है। उसके बाद वो दिन दूर नहीं कि जमीन में पानी का जलस्तर न बढ़ जाए। इसके लिए हम सभी को एक संकल्प लेना होगा कि कुछ भी हो जाए, हम पानी बचाएंगे। उन्होंने कहा सभी स्कूल में वाटर हार्वेस्टिंग व सोख्ता का निर्माण कराया जाए, ताकि स्कूल कैंपस का पानी स्कूल में ही रहे। इस मौके पर बसंत महतो, बाशिल हेंब्रम सहित स्कूल के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...