गिरडीह, अक्टूबर 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनयडीह गिरिडीह में बाल संसद का गठन किया गया। जिसमें शिवानी सौरभ प्रधानमंत्री और प्रेम कुमार उपप्रधानमंत्री बने। नोडल शिक्षक संजीव कुमार ने बताया कि नए भवन प्रांगण में माध्यमिक कक्षाओं के संचालन के पूर्व छात्र-छात्राओं में लोकतांत्रिक समझ विकसित करने, नेतृत्व क्षमता बढ़ाने, विद्यालय संचालन में भागीदारी, बच्चों की आवाज को मंच देने, सामाजिक जिम्मेदारी का विकास करने, सहयोग और समरसता को बढ़ाने एवं शिक्षकों का सहयोगी तंत्र के रूप में अनुशासन, साफ-सफाई और शैक्षणिक माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से बाल संसद का गठन किया गया। बाल संसद के 225 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर मंत्री मंडल का गठन किया l बाल संसद के प्रधानमंत्री शिवानी सौरभ, उप प्रधानमंत्री प्रेम कुमार, शिक्षा...