बिजनौर, नवम्बर 12 -- बिजनौर के गांव धर्मनगरी स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में सांप घुस गया। घटना से बच्चों और अध्यापकों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। मंगलवार दोपहर के समय बच्चे विद्यालय के प्रांगण में खेल रहे थे। उसी दौरान झाड़ियों की ओर से एक सांप स्कूल परिसर में पहुंच गया औरएक कक्षा के अंदर जा घुसा। जैसे ही एक छात्र की नजर सांप पर पड़ी, उसने शोर मचा दिया। प्रधानाध्यापक ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कक्षा में घुसे सांप का रेस्क्यू कर थैले में डाल लिया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...