मुजफ्फरपुर, जून 9 -- कांटी। हरचंदा में सोमवार को पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने जन संवाद किया। इसमें स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली, राशन कार्ड व सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़ी समस्याएं सुनाईं। इस पर पूर्व मंत्री ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से बात कर कई समस्याओं का निदान कराया। उन्होंने कहा कि समाज के सभी तबके में पीएम मोदी व सीएम नीतीश के प्रति विश्वास बढ़ा है। लोगों से केंद्र व राज्य सरकार की ओर से गरीबों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली। इस मौके पर द्वारिका साह, संतोष जायसवाल, श्यामचंद्र साह, लखविंद्र दास, राजेश कुमार, अशोक राय, मनोज पंडित, मो. नसरुद्दीन, सुरेंद्र साह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...