रांची, दिसम्बर 23 -- रांची, संवाददाता। एमएसएमई-विकास कार्यालय रांची ने मंगलवार को जिले में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए जागरुकता कार्यशाला की। इसका उद्देश्य योजना के तहत मिलने वाले लाभों, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया और व्यावहारिक चुनौतियों की जानकारी देना था। मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री लघु, कुटीर एवं उद्यम विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव रंजन थे। रंजन ने लाभार्थियों की समस्या सुनकर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आत्मनिर्भर बनाने वाली अहम पहल है। तकनीकी सत्र में विशेषज्ञों ने उद्यमियों को व्यवसाय से जुड़े व्यावहारिक पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के सुशील कुमार, पेटीएम के दीपक कुमार एवं पीयूष कात्यान ने प्रतिभागियों को...