मुजफ्फरपुर, फरवरी 27 -- मुजफ्फरपुर। महमदपुर झपहां में लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग (एमएसएमई) मुजफ्फरपुर के वर्तमान सहायक निदेशक रमेश कुमार व उनकी टीम ने लोगों को पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ी जानकारी दी। इसके बाद कौशल प्रशिक्षण के लिए लोगों ने एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन कराया। लोगों ने अपने हुनरों के हिसाब पंजीकरण कराया। इसके अलावा एमएसएमई के जुड़ी योजनाओं की भी सहायक निदेशक ने बारिकी से जानकारी दी। कार्यक्रम को सुचारु बनाने में पूर्व नौ सैनिक कुमार मदन, रोशन कुमार, सुरेश मांझी, अमिता देवी, चांदनी देवी आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...