देहरादून, अक्टूबर 31 -- राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। शुक्रवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ऋषिपर्णा सभागार में कोर टीम के साथ तैयारी एवं व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित की। डीएम ने पीएम के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में कार्यक्रम से संबंधित समस्त विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह जनपद के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति प्रस्तावित है। उन्होंने स्थल व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंध, यातायात नियंत्रण, पार्किंग, वीआईपी मूवमेंट, मीडिया प्रबंधन, विद्युत, पेयजल, स्वच्छता, चिकित्सा एवं आपात सेवा...