नई दिल्ली, मई 13 -- अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अब उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय सैनिकों के लिए एक पोस्ट किया है जिसमें उनके डेडिकेशन को एक कविता के जरिए बताया है। बिग बी के इस पोस्ट पर फैंस भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं।क्या लिखा बिग बी ने बिग बी ने जो कविता शेयर की है उसमें लिखा है, 'ओ हमारे वज्र-दुर्दम देश को विक्षुब्ध-क्रोधातुर जवानों। किटकिटाकर आज अपने व्रज के-से दांत भींचो, खड़े हो, आगे बढ़ो, ऊपर चढ़ो, बे-कंठ खोले। बोलना हो तो तुम्हारे हाथ की 2 चोटें बोलें।' T 5377(i) - Jai Hind 🇮🇳 जय हिन्द की सेना 🇮🇳 pic.twitter.com/eesMWg85KS— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 12, 2025 लोगों के रिएक्शन इस कविता को शेयर कर अमिताभ ने लिखा, जय हिन्द। हालांकि बिग बी के इस पोस्ट पर कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे है...