प्रधान संवाददाता, फरवरी 23 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में प्रस्तावित किसान जनसभा की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में पीएम मोदी की जनसभा होगी। यहां पूरे बिहार से कृषि उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं। इसकी निगरानी स्वयं कृषि विभाग के वरीय अधिकारी कर रहे हैं। प्रदर्शनी में आलू अनुसंधान केंद्र, पूसा, बीएयू के उत्पाद रहेंगे, तो स्थानीय किसानों के भी कुछ विशिष्ट कृषि उत्पादों को जगह मिलेगी। विशेष रूप से भागलपुर की कतरनी का स्टॉल भी रहेगा जिसका पीएम मुआयाना करेंगे। सभा में किसानों को अच्छी संख्या में लाने के लिए कृषि विभाग और एनडीए गठबंधन की ओर से भी प्रयास किए जा रहे हैं। बिहार के कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय भागलपुर में कैंप कर रहे हैं। वहीं राजस्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिली...