बक्सर, जून 7 -- बोले भुवन 11 साल बेमिसाल के अन्तर्गत भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम हुआ गरीबों के लिए चलायी गई कई महत्वपूर्ण योजना, सीधा मिला लाभ बक्सर, हमारे संवाददाता। पीएम मोदी का 11 साल का कार्यकाल बेमिशाल रहा है। गरीब जनता को योजनाओं को सौगात मिली है। वह अपने आप को मजबूत करने में सफल रहे है। उक्त बातें भाजपा कार्यकाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन ने कहीं। जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन ने कहा कि पीएम मोदी के 11 साल के शासन काल को अद्वितीय शासन काल कहा जा सकता है। इस शासन काल की सबसे बड़ी बात यह है कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से निकालकर उन्हें एक सकारात्मक जीवन जीने का उपहार मिला। इसलिए इस काल को अमृत काल कहा जा रहा है। वही दूसरी ओर सेवा सुशासन गरीब कल्याण के तहत नरेंद्र मोदी के 11 साल बेमिसाल के अन्तर्गत भाजपा ...