लखनऊ, सितम्बर 18 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश अपना व्यापार मंडल ने राजधानी में बन रहे पीएम मित्र पार्क को शहर से जोड़ने वाली सड़क के निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी अजय यादव ने मुख्यमंत्री आवास पर एक शिकायती पत्र सौंपा है, जिसमें पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। शिकायत के अनुसार, पीएम मित्र पार्क से जुड़ी सड़क के निर्माण के लिए पहले एक प्रस्ताव तैयार किया गया था, जिससे सरकारी खजाने में 5 करोड़ 60 लाख रुपये की बचत हो रही थी। इस प्रस्ताव में 14 किलोमीटर के फोर लेन और 8.5 किलोमीटर के संरेखण का जिक्र था, जो पूर्व में बनी सड़कों का उपयोग करते हुए तैयार किया गया था। यह प्रस्ताव तत्कालीन डीएम के माध्यम से शासन को भेजा गया था। हालांकि, संगठन का आरोप है कि कुछ विभागीय अभियंताओं और भू-माफ...