बस्ती, फरवरी 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ लेने वाले मत्स्य पालको के लिए आवदेन आज से शुरू कर दी गयी है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सन्दीप कुमार वर्मा ने बताया है कि मत्स्य पालको को सीधे लाभ पहुचाने के लिए पीएम मत्स्य संपदा योजना का विभागीय पोर्टल http//fisheries.up.gov.in पर 01 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया कि निजी भूमि पर तालाब निर्माण एवं प्रथम वर्ष निवेश, वायोफलाक तालाब निर्माण निवेश सहित, वृहद आरएएस, लघु आरएस, बैकयार्ड आरएएस, मोटर साईकिल विद आइस बाक्स, साईकिल विद आइस बाक्स, कियोस्क, जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र के साथ अन्य अधिक जानकारी के लिए विभागीय पोर्टल पर और कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण, बस्ती विकास भवन तृतीय तल पर किसी भी...