खगडि़या, मई 25 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि बीमाधारकों को प्रधानमंत्री बीमा योजना का नवीकरण आगामी31 मई तक अनिवार्य रूप से कराना होगा। बिहार ग्रामीण बैंक के बेगूसराय के क्षेत्रीय प्रबंधक कुंज बिहारी ने 'शनिवार को बताया कि पॉलिसी का नवीकरण के लिए खाताधारकों को 25 मई से 31 मई के बीच अपने बैंक खाते में आवश्यक राशि पीएमजेजेबीवाई के लिए 436 रुपए व पीएमएसबीवाई के लिए 20 रुपए की राशि रखनी होगी। वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीते वर्ष एवं उससे पूर्व के वर्षों में पॉलिसी लेने वाले खाताधारकों के लिए ससमय नवीनकरण करना जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...