महोबा, नवम्बर 29 -- महोबा, संवाददाता। प्रधानमंत्री फसल बीमा घोटाले की गूंज केंद्र सरकार तक पहुंच गई है। क्षेत्रीय सांसद की शिकायत पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी को जांच करा रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए है। दिल्ली तक मामला गूंजने के बाद अब और घोटालेबाजों के फंसने के असार बनने लगे है। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा के नाम पर फर्जीवाड़ा हुआ। नटवरलालों ने वन विभाग, तालाब, नदी और पहाड़ों की भूमि पर फसल बीमा करा क्लेम हड़प लिया। जांच में घोटाला उजागर हुआ। सांसद अजेंद्र सिंह लोधी ने पूरे मामले को उठाते हुए शासन को पत्र लिखा। मामला शासन तक पहुंचा। कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री भारत सरकार शिवराज सिंह चौहान ने डीएम को जांच करा रिपोर्ट तैयार कराने के निर्देश दिए है। सांसद ने जानकारी द...