मधुबनी, सितम्बर 27 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को जिले के 3.50 लाख से अधिक जीविका दीदियों के खाते में 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर किया। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत ऑनलाइन राशि भेजते ही जीविका दीदियों ने ताली बजाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया। वर्चुअल मोड में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से शहर के नगर भवन में भव्य आयोजन किया गया था। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि बहन की उन्नति में ही भाई की खुशी है। आपकी सेवा, समृद्धि एवं स्वाभिमान के लिए आपके दोनों भाई नरेंद्र और नीतीश सदैव तत्पर हैं। भाई बहन के स्वस्थ और खुशहाल रहने की कामना करता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 20...