पटना, मई 12 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं। यही वजह है कि देश में ही नहीं, विदेशों में भी उनकी काफी विश्वसनीयता है। श्री मिश्र ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की धरती से ऐलान किया था कि पहलगाम के गुनहगारों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। पीएम मोदी ने जैसा कहा था, वैसा ही करके दिखाया। ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। भारतीय सेना की कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...