पटना, अगस्त 29 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो सिंतबर को बिहार की विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर संबंधित विभागों ने तैयारी शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री इस दौरान ऑनलाइन माध्यम से अपना संबोधन भी देंगे। मालूम हो कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री पूर्णिया आ रहे हैं। इस दिन वह पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही कई सौगात राज्य को देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...