बेगुसराय, फरवरी 27 -- चेरियाबरियारपुर। प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर गांव में बुधवार को यूको बैंक सीएसपी परिसर में मासिक ग्राहक सेवा समिति की बैठक हुई। इस दौरान आकोपुर के शाखा प्रबंधक आनंद सौरभ ने उपस्थित लोगों को सरकार की ओर से चल रही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, जीवन सुरक्षा योजना एवं अटल पेंशन योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी और इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद इस सीएसपी की लाभुक रही रतिया देवी की मृत्यु के बाद उनके पति बिक्रम सहनी को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। बैठक में उप प्रबंधक अविनाश कुमार, दीपक कुमार, संजय सुमन, आलोक ललन भारती, चतुर्भुज चौधरी, राजेन्द्र पासवान, सरपंच शिव बालक सहनी, सीएसपी संचालिका अंजनी कुमारी, शिव कुमार महतो आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...