जामताड़ा, जुलाई 7 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। सुपायडीह पंचायत भवन में सोमवार को प्रधानमंत्री जनजातीय महासशक्तिकरण अभियान तथा बस्ती आधारित जनजातीय उत्थान अभियान के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया स्ट्रेनशीला हेम्ब्रम ने की। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदाय के लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना और उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना था।इस दौरान जनजातीय वर्ग को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देने का काम किया गया। साथ ही पात्र लाभुकों का पहचान कर उन्हें योजनाओं से अच्छादित किया गया। मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ऑन-द-स्पॉट समस्या का समाधान किया गया। जैसे सरकारी दस्तावेज़ जैसे आधार, जाति प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, स्वास्थ्य कार्ड इत...