बक्सर, अगस्त 29 -- डुमरांव। राज्य के सीतामढ़ी में एक कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपशब्द बोले जाने को लेकर भाजपा के शीर्ष से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर के नेताओं में काफी आक्रोश है। शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित नया थाना के मुख्य गेट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव का भाजपा नेताओं ने पुतला दहन किया। पुतला दहन के बाद भाजपा नेताओं ने जमकर नारेबाजी की। नेताओं का कहना था कि बिहार में होने वाले चुनाव में अपने गिरते साख को देखते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव हताश हो गए हैं। इस मौके पर दीपक यादव, पिंकी पाठक, श्रीकांत ओझा, मुखिया सिंह कुशवाहा, शक्ति राय, प्रमिला पांडेय, अमित कुमार बारी, अजय राय, शेरू सिंह, विजय कुशवाहा, बिंदा चौबे, प्रेम कुमार, राहुल कुमार व जदयू नेता गोपाल गुप्ता थे।

हिंदी हिन्...