मुजफ्फरपुर, जून 19 -- गोरौल, हिंदुस्तान संवाददाता। वैशाली विधानसभा के बेलसर, गोरौल और वैशाली प्रखंडों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री के 11 वर्षों के सफल कार्यकाल और उनके नेतृत्व में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बेलसर में लोकसभा संयोजक सीए अभिषेक राज उर्फ राजा भैया के आवास पर और गोरौल में लोदीपुर पंचायत स्थित भाजपा नेता शिवशंकर सिंह व्यास के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अजब लाल साह ने प्रधानमंत्री द्वारा देश के विकास के लिए किए गए कार्यों को रेखांकित करते हुए कार्यकर्ताओं को शपथ पत्र पढ़कर संकल्प दिलाया कि वे भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के इस मिशन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव, अनिल सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष ...