गौरीगंज, सितम्बर 14 -- अमेठी। 29वें राष्ट्र युवा उत्सव-विकसित भारत युवा नेता संवाद के आयोजन के प्रथम चरण की शुरुआत हो गई। इसमें विजेता को प्रधानमंत्री के सामने बोलने का मौका मिलेगा। विकसित भारत चैलेन्ज ट्रैक का आयोजन एक सितम्बर से किया जा रहा है। इसके अंतर्गत विकसित भारत क्विज ऑनलाइन का आयोजन एक से 15 सितम्बर किया जा रहा है। 23 अक्टूबर से 5 नवम्बर के मध्य विकसित भारत निबन्ध चैलेन्ज का आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस चतुर्थ चरण के अन्तिम दौर में पहुंचने वाले प्रत्येक थीम के युवा प्रतिभागियों को 12 जनवरी को प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विचार रखने का अवसर प्राप्त होगा। बीओ रीना वर्मा ने बताया कि विकसित भारत चैलेन्ज ट्रैक में प्रतिभाग करने वाले युवाओं की आयु एक सितम्बर 2025 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। प्रत्येक प्रतिभागी...