फिरोजाबाद, जून 30 -- फिरोजाबाद। भाजपा पदाधिकारियों ने रविवार को बूथों और शक्ति केंद्रों पर पीएम के मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। इसके बाद प्रखर राष्ट्रवादी एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 10-10 पौधे रोपित किए। शहरी क्षेत्र में विधायक मनीष असीजा और महापौर कामिनी राठौर ने पौधारोपण कराए। वहीं, भाजपा उत्तर मंडल के बूथ संख्या 13, 14, 15, 16, 17 एवं डीएवी शक्ति केंद्र पर पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार और जिला मीडिया प्रभारी डॉ. अमित गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रेरणादायक कार्यक्रम मन की बात का 123 वां एपिसोड का लाइव प्रसारण देखा। डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए पौधा रोपित किए। मौके पर पार...