मोतिहारी, जुलाई 13 -- मोतिहारी। पीएम आगमन को लेकर गांधी कंपलेक्स स्थित भाजपा जिला कार्यालय में अलग-अलग प्रभागों के प्रभारियों व सदस्यों की बैठक हुई। इस अवसर पर सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने प्रभागों के प्रभारियों से कार्य की प्रगति की समीक्षा की। सांसद ने कहा कि यह हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक व गर्व का अवसर होगा कि पीएम नरेंद्र मोदी छठी बार हमारे यहां आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर पूरे नगर की भी साज-सज्जा की जायेगी। विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई कर नगर को स्वच्छ बनाया जायेगा। सांसद ने सभी प्रभाग के प्रभारियों से दायित्वों के निर्वहन में पूरी मुस्तैदी बरतने का निर्देश दिया। मौके पर बरूराज विधायक सुनील कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी सरोज रंजन पटेल, जिलाध्यक्ष पवन राज, कार्यक्रम सं...