बांका, फरवरी 22 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि पीएम नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को भागलपुर आगमन को लेकर शुक्रवार को प्रखंड के साहबगंज बाजार में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और स्थानीय विधायक मनोज यादव उपस्थित थे। मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम के कार्यक्रम को लेकर लोगों को जानकारी देने और अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील किया। बैठक में स्थानीय विधायक मनोज यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोर शोर से तैयारी शुरू करने की अपील किया। बैठक में विधान सभा प्रभारी संजीव कुमार, जिला महासचिव गोपाल कृष्ण गोयल, संजीव भगत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...