कटिहार, जून 21 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। पीएम आवास 2.0 फेज टू के तहत फेज टू के लाभुकों के लिए यह बड़ा दिन रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को ऑनलाइन सुना। इसके साथ ही उन्हें आवास की स्वीकृति भी मिल गयी। आवास का इंतजार कर रहे लाभुकों का दोहरी खुशी से आंखें भर आयी। महापौर उषा देवी अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर निगम के प्रशाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें सिवान से पीएम ऑनलाइन जुड़े हुए थे। वहीं निगम के प्रशाल में निगम क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, लाभुक के साथ-साथ नगर आयुक्त, सहायक अभियंता आदि मौजूद थे। सभी वेब कास्ट के माध्यम से लाइव जुड़े हुए थे। इस कार्यक्रम के बाद महापौर उषा देवी अग्रवाल के द्वारा मौजूद लाभुकों को बताया गया कि पीएम आवास 2.0 फेज टू के तहत फेज टू सभी 338 लाभुकों को आवास बनाने की स्वीकृति मिल गयी है। इन्हें जल...