बगहा, जुलाई 15 -- बेतिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 जुलाई को मोतिहारी आगमन को लेकर नगर निकाय प्रकोष्ठ,भाजपा बेतिया द्वारा मंगलवार को जनसंपर्क एवं प्रचार अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रभारी राहुल कुमार ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन चंपारण की पावन भूमि के लिए ऐतिहासिक अवसर है। आम जनता का समर्थन और उत्साह यह दर्शाता है कि देश के विकास और आत्मनर्भिर भारत के संकल्प में हर नागरिक सहभागी है। यह अभियान इसी जनभावना को सशक्त करने का माध्यम है। इन प्रचार वाहनों के माध्यम से आम जन तक कार्यक्रम की सूचना पहुंचाना और अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनश्चिति करना है। वहीं नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक केशव राज सिंह ने कहा नगर निकाय प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने घर-घर और गली-गली जाकर लोगों को आमंत्रण देने का बीड़ा उठाया ...