छपरा, जून 14 -- छपरा,एक संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 जून को सीवान के जसौली में प्रस्तावित जनसभा को लेकर सारण जिले में भाजपा की तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में छपरा सर्किट हाउस से स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने आईटी मंत्री मंटू सिंह के साथ बैठक भी की और तैयारियों के हर बिंदु की समीक्षा की। कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों के भाग लेने की अपील की। भाजपा के जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कुमार साह द्वारा तैयार कराए गए इस प्रचार रथ की खास बात यह है कि इसमें केंद्र सरकार की योजनाओं, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों और आगामी रैली की जानकारी देने वाले ऑडियो-विजुअल साधनों को भी शामिल किया गया है।मंत्री ने कहा कि छपरा से शुरू हुआ यह संदेश अब जिले के को...