कटिहार, फरवरी 22 -- कटिहार। आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा की तैयारी को लेकर कटिहार दौरा के क्रम में बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य टनटन ठाकुर के सिरसा स्थित आवास पर पहुंचें। वहां उपस्थित सैकड़ों लोगों से कृषि एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि हजारों की संख्या में कटिहार के लोग प्रधानमंत्री की भागलपुर में प्रस्तावित रैली में भाग लें। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 24 फरवरी की रैली अद्वितीय होगी। लाखों किसान रैली में भाग लेंगें। इस अवसर पर सरपंच संघ कटिहार जिलाध्यक्ष दिनेश मोहन ठाकुर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने मंत्री से कहा कि पंच सरपंच संघ के सैकड़ों लोग कटिहार से भागलपुर जाएंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता धनंजय गोस्वामी उर्फ...