नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पंडित जवाहरलाल नेहरू को लेकर दिए गए एक बयान का हवाला देते हुए बुधवार को उन पर कटाक्ष किया और कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर नहीं चलना चाहिए। पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा को बड़ा नुकसान पहुंचा देंगे, इसलिए रक्षा मंत्री को ऐसे दावों से परहेज करना चाहिए। उनका आरोप है कि रक्षा मंत्री शायद वर्तमान को बांटने के लिए अतीत को फिर से लिखना चाहते हैं। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि रक्षा मंत्री से तो हम यही कहेंगे कि आप तो ऐसे नहीं थे। बाकियों की बात समझ में आती है, लेकिन आपके पास क्या सबूत है? उन्होंने दावा किया कि हमारे पास इसका सबूत है कि दिल्ली में आरएसएस कार्यालय की पार्किंग बनान...