भदोही, नवम्बर 14 -- भदोही, संवाददाता। बिहार प्रांत के विधानसभा चुनाव में जबरदस्त मिली सफलता से भाजपाई गदगद हैं। शुक्रवार एक दूसरे का मुंह मीठा कराने के साथ जश्न मनाया। दावा किया कि यूपी में भी तीसरी बार फतह करेंगे। भाजपा जिला महामंत्री सत्यशील गुप्ता गुरू जी ने कहा कि बिहार की उपेक्षित आधी आबादी को भाजपा ने सम्मान दिलाया। इतना ही जातिवाद, जंगलराज से भी बचाने का काम किया। एनडीए की प्रचंड जीत यह बताती है कि यूपी में भी बड़ी फतह मिलेगी। शहर के मेन रोड मर्यादपट्टी में भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठजनों की बैठक हुई। जिला संयोजक डा. एसके दुबे ने कहा कि बिहार की जीत ट्रेलर है। यूपी के चुनाव में भी पार्टी पूर्ण बहुत से सरकार बनाएगी। कांग्रेस, सपा, राजद समेत अन्य विरोधी दलों के पास मुद्दा ही नहीं बचा है। वे केवल पीएम, गृहमंत्री और यूपी के सीएम पर कटाक्ष ...