जहानाबाद, अगस्त 19 -- जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की आगामी 22 अगस्त को बोधगया विश्वविद्यालय मैदान में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक जनसभा की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिला अतिथि गृह में भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने की। बैठक में जनसभा को सफल बनाने के लिए विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि सभी मंडल प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर कार्यकर्ताओं से संपर्क साधेंगे तथा शक्ति केंद्र एवं बूथ स्तर पर संगठनात्मक मजबूती सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपते हुए अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति बोधगया की जनसभा में सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। बैठक में उपस्थित नेताओं एवं पदाधिकारियों ने संकल्प व्यक्त किया कि जहानाबाद जिले से भारी ...